बिहार की प्रथम महिला मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को 67वें जन्मदिन पर राजद नेताओं ने दी बधाई

| BY

Ajit Kumar

बिहार
बिहार की प्रथम महिला मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को 67वें जन्मदिन पर राजद नेताओं ने दी बधाई

सामाजिक न्याय, महिला सम्मान और संघर्ष की प्रतीक हैं राबड़ी देवी

तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना,1 जनवरी 2026 —बिहार की राजनीति में सामाजिक न्याय और महिला सशक्तिकरण की मजबूत आवाज़ रहीं बिहार की प्रथम महिला मुख्यमंत्री और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती राबड़ी देवी जी का 67वां जन्मदिन राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उत्साह और सम्मान के साथ मनाया.इस अवसर पर राजद के वरिष्ठ नेताओं ने पटना स्थित उनके आवास 10 सर्कुलर रोड पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके दीर्घ राजनीतिक संघर्ष को याद किया.

राजद नेताओं ने आवास पर पहुंचकर दी बधाई

राजद नेताओं ने आवास पर पहुंचकर दी बधाई

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद के नेतृत्व में पार्टी के कई प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता राबड़ी देवी जी से मिले.इस दौरान उपस्थित नेताओं में शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री कुमर राय,

अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविन्द कुमार सहनी,

महिला प्रकोष्ठ की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आभा लता,

अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता श्री उपेंद्र चंद्रवंशी
सहित बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता शामिल रहे.

सभी नेताओं ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर जन्मदिन की बधाई दी और उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की.

महिलाओं के मान-सम्मान की प्रतीक हैं राबड़ी देवी

इस अवसर पर नेताओं ने कहा कि राबड़ी देवी जी महिलाओं के मान-सम्मान, संघर्ष और आत्मबल की प्रतीक हैं. बिहार की राजनीति में ऐसे दौर में जब महिला नेतृत्व बहुत कम देखने को मिलता था, उन्होंने न सिर्फ मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली, बल्कि तमाम राजनीतिक और सामाजिक चुनौतियों का साहसपूर्वक सामना किया.

नेताओं ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के सामाजिक न्याय के विचारों को मजबूती देने में राबड़ी देवी जी की भूमिका अविस्मरणीय रही है. सत्ता और विपक्ष,दोनों ही परिस्थितियों में उन्होंने गरीबों, वंचितों और पिछड़े वर्गों की आवाज़ को मजबूती से उठाया है .

संघर्षों के बीच भी सामाजिक न्याय की धारा को किया मजबूत

राजद नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि राबड़ी देवी जी ने अनेक झंझावातों और व्यक्तिगत परेशानियों के बावजूद पार्टी और समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को कभी कमजोर नहीं होने दिया.उन्होंने कार्यकर्ताओं और आम जनता के हितों में जो फैसले लिए, उससे सामाजिक न्याय की धारा को नई मजबूती मिली.

कार्यकर्ताओं ने कहा कि राबड़ी देवी जी ने हमेशा पार्टी के लोगों को अपनेपन का एहसास कराया. यही कारण है कि आज भी राजद कार्यकर्ता गरीबों, शोषितों और वंचितों के बीच जाकर पार्टी की विचारधारा और लालू प्रसाद यादव की सामाजिक न्याय की सोच को मजबूत करने का कार्य कर रहा हैं

ये भी पढ़े :Mayawati का 2026 नववर्ष संदेश: बहुजन समाज के लिए खुशहाली और संघर्ष की प्रेरणा
ये भी पढ़े :बंगाल की संस्कृति, पहचान और लोकतंत्र की रक्षा: बांकुरा से ममता बनर्जी का सशक्त संदेश

तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर भी जताया भरोसा

इस अवसर पर नेताओं ने तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व को भी सराहना की है. उन्होंने कहा कि जिस तरह तेजस्वी यादव ने नौकरी, रोजगार और आर्थिक सशक्तिकरण को राजनीति के केंद्र में रखा है, उससे गरीबों और युवाओं के बीच पार्टी का विश्वास और मजबूत हुआ है.

राजद नेताओं के अनुसार, सकारात्मक और रोजगारपरक राजनीति ने बिहार की जनता को एक नई उम्मीद दी है, जिसका आधार सामाजिक न्याय और समान अवसर हैं.

राबड़ी देवी ने मिठाई खिलाकर जताया आभार

जन्मदिन के अवसर पर श्रीमती राबड़ी देवी जी ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें मिठाई खिलाकर धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का स्नेह और विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है.

राबड़ी देवी जी ने सामाजिक न्याय, लोकतांत्रिक मूल्यों और गरीबों के अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प दोहराया.

निष्कर्ष

राबड़ी देवी जी का 67वां जन्मदिन सिर्फ एक व्यक्तिगत अवसर नहीं, बल्कि बिहार की सामाजिक न्याय की राजनीति के संघर्ष और महिला नेतृत्व के सम्मान का प्रतीक है.उनका जीवन संघर्ष, धैर्य और प्रतिबद्धता की मिसाल है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बना रहेगा.

Trending news

Leave a Comment