धमाका नहीं, सिर्फ़ ड्रामा कर रहे राहुल गांधी:अनुराग ठाकुर का पलटवार

| BY

Ajit Kumar

बिहार
धमाका नहीं, सिर्फ़ ड्रामा कर रहे राहुल गांधी:अनुराग ठाकुर का पलटवार

लोकतंत्र नहीं, ड्रामा बचा रहे राहुल गांधी: अनुराग ठाकुर का आरोप

तीसरा पक्ष ब्यूरो नई दिल्ली, 18 सितम्बर 2025 – कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हालिया बयानों पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने तीखा पलटवार किया है.उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हर बार सनसनीखेज़ दावे करते हैं, लेकिन जब तथ्यों और सबूतों की बारी आती है, तो पीछे हट जाते हैं.

लोकतंत्र नहीं, ड्रामा बचा रहे राहुल गांधी: अनुराग ठाकुर का आरोप

अनुराग ठाकुर ने भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि,

राहुल गांधी ने राफेल, चौकीदार चोर है, सावरकर, आरएसएस और पेगासस जैसे मुद्दों पर झूठे आरोप लगाए और हर बार कोर्ट से फटकार खाने के बाद माफी माँगनी पड़ी.

उनका “हिट एंड रन” वाला रवैया एक आदत बन चुका है – कीचड़ उछालो और भाग जाओ.

आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी राहुल गांधी का ,हाइड्रोजन बम” फुस्स साबित हुआ.

कांग्रेस पर, वोट चोरी, का सवाल

अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि 2023 के आलंद विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार ने 10,348 वोटों से जीत हासिल की थी. उन्होंने सवाल किया –
अगर राहुल गांधी चुनाव आयोग पर आरोप लगा रहे हैं, तो क्या कांग्रेस ने खुद वोट चोरी करके यह सीट जीती थी?

उन्होंने कर्नाटक हाईकोर्ट के हालिया फैसले का ज़िक्र करते हुए कहा कि मलूर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत रद्द कर दी गई, क्योंकि मतगणना में गंभीर अनियमितताएँ पाई गईं.

ये भी पढ़े :राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर बड़ा हमला
ये भी पढ़े :राहुल गांधी के गंभीर आरोपों से हिला चुनाव आयोग, राजद ने मांगा जवाब

लोकतंत्र बचाना नहीं, कमजोर करना चाहते हैं राहुल गांधी

भाजपा सांसद ने राहुल गांधी के बयानों को लोकतंत्र के खिलाफ षड्यंत्र बताया है. उन्होंने कहा:

राहुल गांधी संवैधानिक संस्थाओं पर बार-बार सवाल उठाकर लोकतंत्र को कमजोर करना चाहते हैं.

चाहे ईवीएम हो, वीवीपैट हो या चुनाव आयोग – हर बार कांग्रेस इन्हीं पर निशाना साधती है.

यह वही कांग्रेस है जिसने इंदिरा गांधी के समय सत्ता का दुरुपयोग किया और चुनावों में हस्तक्षेप कराया.

घुसपैठियों को बचाने की राजनीति कर रही है कांग्रेस”

अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदायों की वोट ताकत को कमजोर करके घुसपैठियों को लाभ पहुँचाना चाहते हैं.

उन्होंने कहा –

राहुल गांधी बार-बार घुसपैठियों के पक्ष में खड़े दिखाई देते हैं.

क्या कांग्रेस का असली एजेंडा भारतीय नागरिकों के अधिकार छीनकर अवैध वोटरों को बचाना है?

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी जिन तीन लोगों का नाम वोट डिलीट होने का उदाहरण देकर ले रहे थे, वे अभी भी वोटर लिस्ट में शामिल हैं.

ड्रामा नहीं, सबूत दें राहुल गांधी

अनुराग ठाकुर ने साफ कहा कि राहुल गांधी अगर अपने आरोपों में सच्चाई रखते हैं, तो उन्हें कोर्ट जाना चाहिए और शपथपत्र देकर सबूत पेश करने चाहिए.
लेकिन राहुल न तो सबूत देते हैं, न शपथपत्र दाखिल करते हैं, सिर्फ़ प्रेस कॉन्फ्रेंस में ड्रामा करते हैं.

निचोड़

अनुराग ठाकुर का यह प्रेस कॉन्फ्रेंस राहुल गांधी और कांग्रेस की राजनीति पर सीधा हमला माना जा रहा है.ठाकुर ने राहुल पर लोकतंत्र को कमजोर करने, संवैधानिक संस्थाओं पर अविश्वास फैलाने और घुसपैठियों के वोट बचाने का आरोप लगाया। भाजपा का कहना है कि कांग्रेस जितना भी शोर मचाए, सच्चाई यही है कि जनता राहुल गांधी की राजनीति को बार-बार नकार चुकी है.

Trending news

Leave a Comment