राहुल गांधी लोकतंत्र को धोखा दे रहे हैं: रविशंकर प्रसाद का जोरदार हमला

| BY

Ajit Kumar

बिहार
राहुल गांधी लोकतंत्र को धोखा दे रहे हैं: रविशंकर प्रसाद का जोरदार हमला

लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमला करना राहुल गांधी की फितरत: भाजपा

तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 19 सितंबर—भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद ने आज प्रदेश भाजपा कार्यालय स्थित अटल सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर कड़ा प्रहार किया है.उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का आचरण और बयानबाजी लगातार लोकतांत्रिक मूल्यों और संस्थाओं को कमजोर कर रही है.

राहुल गांधी का ‘ज्ञान’ देश को प्रभावित नहीं, बल्कि ‘आतंकित’ करता है

विशंकर प्रसाद ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब भी राहुल गांधी देश को ज्ञान देने की कोशिश करते हैं तो जनता प्रभावित होने के बजाय चिंतित और आतंकित हो जाती है.उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता के पद की गरिमा को राहुल गांधी लगातार गिरा रहे हैं.

झूठ बोलना राहुल गांधी की आदत बन चुकी है: भाजपा प्रवक्ता

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को झूठ बोलने और तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने की आदत हो चुकी है. उन्होंने गुरुवार को आलंद विधानसभा का उदाहरण दिया और बताया कि वहां भाजपा 2018 तक विजयी रही थी, जबकि 2023 में कांग्रेस मात्र 248 वोट से जीती. इसके बाद कर्नाटका हाईकोर्ट ने री-पोलिंग का आदेश दिया. चुनाव आयोग ने भी राहुल गांधी के आरोपों को खारिज किया और कहा कि मामला 2023 का है जिसकी जांच सीआईडी (कांग्रेस शासित राज्य की एजेंसी) को करनी है.ऐसे में राहुल गांधी को पहले अपनी ही सरकार से सवाल करना चाहिए.

राहुल बाबू, आप कितना झूठ बोलेंगे?

प्रेस वार्ता के दौरान रविशंकर प्रसाद ने तीखे शब्दों में कहा की,
राहुल बाबू, आप कितना झूठ बोलेंगे? कांग्रेसियों से मैं अपील करता हूं कि वे अपने नेता के लिए एक अच्छा शिक्षक रखें, जो उन्हें सही तथ्यों की जानकारी दे सके.

ये भी पढ़े :अखिलेश यादव ने भाजपा के नेता के बयान पर किया तीखा हमला
ये भी पढ़े :धमाका नहीं, सिर्फ़ ड्रामा कर रहे राहुल गांधी:अनुराग ठाकुर का पलटवार

लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमला करना राहुल गांधी की फितरत: भाजपा

भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी चुनाव आयोग, संसद, अदालत और मीडिया जैसी संवैधानिक संस्थाओं पर लगातार सवाल उठाते हैं. यह प्रवृत्ति लोकतंत्र को कमजोर करने वाली है.उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने 2014, 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों को फर्जी बताकर मतदाताओं के विवेक का अपमान किया है.

जेन जेड के नाम पर अराजकता फैलाना चाहते हैं राहुल गांधी

रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के एक्स (पूर्व ट्विटर) पर किए गए एक पोस्ट का उल्लेख करते हुए कहा कि वे जेन जेड के नाम पर युवाओं को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि यह रवैया न केवल गैर-जिम्मेदाराना है, बल्कि लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ करने जैसा है.

लोकतंत्र जिम्मेदारी और लोकलाज से चलता है

उन्होंने नसीहत दी कि लोकतंत्र जोड़ने की प्रक्रिया से चलता है, तोड़ने की प्रक्रिया से नहीं,“राहुल गांधी जितना बोलते हैं, उतना ही खुद को एक्सपोज करते हैं.देश के लोकतंत्र से खिलवाड़ करना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.राहुल गांधी 55 साल के हो गए हैं लेकिन अब तक उनमें परिपक्वता नहीं दिखती,”उन्होंने कहा.

प्रेस वार्ता में रहे ये नेता मौजूद

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल, सह प्रभारी अमित प्रकाश बबलु और सुनील सेवक भी मौजूद रहे.

Trending news

Leave a Comment