आरक्षण के समर्थन में RJD प्रतिबद्ध: तेजस्वी यादव

| BY

Ajit Kumar

बिहार
आरक्षण के समर्थन में RJD प्रतिबद्ध: तेजस्वी यादव

स्व.वी.पी. सिंह जयंती पर RJD ने दी श्रद्धांजलि

तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 25 जून :राजद कार्यालय, पटना में आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री और सामाजिक न्याय के प्रबल पक्षधर स्व. विश्वनाथ प्रताप सिंह की जयंती प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल की अध्यक्षता में तथा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की उपस्थिति में श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई गई.

स्व.वी.पी. सिंह जयंती पर RJD ने दी श्रद्धांजलि

कार्यक्रम की शुरुआत स्व. वी.पी. सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि अर्पण के साथ हुई.इस अवसर पर राजद के वरिष्ठ नेताओं, विधायकों, सांसदों और सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही, जिन्होंने सामाजिक न्याय और पिछड़े वर्गों के हक की आवाज को एकजुटता से दोहराया.

यह भी पढ़े :-भारतीय वामपंथी दलों का संयुक्त बयान

तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में कहा की “स्व. वी.पी. सिंह ईमानदार, निडर और सिद्धांतवादी नेता थे, जिन्होंने पिछड़ों को उनका अधिकार दिलाने के लिए मंडल आयोग की सिफारिशें लागू कीं.आज भी उन अनुशंसाओं में कई लंबित हैं, जिसे लागू कराने के लिए राजद पूरी तरह संकल्पित है. यह सिर्फ राजनीतिक एजेंडा नहीं, बल्कि सामाजिक क्रांति की राह है, जिसे हम हर हाल में आगे बढ़ाएंगे.उन्होंने यह भी दोहराया कि सामाजिक न्याय की जिस लड़ाई को स्व. वी.पी. सिंह और श्री लालू प्रसाद यादव ने मिलकर शुरू किया था, उस विरासत को आगे बढ़ाना राजद की प्राथमिकता है.

आरक्षण सामाजिक संतुलन की रीढ़ है:मंगनी लाल मंडल

आरक्षण सामाजिक संतुलन की रीढ़ है:मंगनी लाल मंडल

प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने कहा की आरक्षण की व्यवस्था सामाजिक संतुलन की रीढ़ है. श्री लालू प्रसाद जी ने वी.पी. सिंह के साथ मिलकर इसे मजबूत किया और आज राजद उसी रास्ते पर चल रही है

आरक्षण सामाजिक संतुलन की रीढ़ है:मंगनी लाल मंडल

कार्यक्रम में लोकसभा संसदीय दल के नेता अभय कुशवाहा, राज्यसभा सांसद संजय यादव, पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता, प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश कुमार, प्रधान महासचिव रणविजय साहू, पूर्व सांसद विजय कृष्ण, विधायक बागी कुमार वर्मा, मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, प्रवक्ता एजाज अहमद, चितरंजन गगन, मृत्युंजय तिवारी, सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्व. वी.पी. सिंह को नमन किया.

उल्लेखनीय है कि इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल नेताओं ने यह स्पष्ट किया कि मंडल आयोग की शेष सिफारिशों को लागू कराने के लिए राजद व्यापक जनांदोलन छेड़ेगी.

राजद ने एक बार फिर यह साबित किया कि सामाजिक न्याय और आरक्षण की रक्षा उसका मूल सिद्धांत है, और इस संघर्ष में वह पीछे नहीं हटेगी.

Trending news

Leave a Comment