क्रिसमस पर राजद नेताओं की अपील— प्रेम, शांति और भाईचारे के साथ पर्व मनाएं
तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 25 दिसंबर 2025—राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी एवं नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव सहित राजद परिवार के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने देश और राज्यवासियों को क्रिसमस पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.
राजद नेताओं ने अपने संयुक्त संदेश में कहा कि क्रिसमस प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक पर्व है, जो समाज में एक-दूसरे के प्रति सम्मान, विश्वास और मानवीय मूल्यों को मजबूत करता है.
प्रेम, शांति और विश्वास का संदेश
राजद नेताओं ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि,
प्रभु यीशु का प्रेम आप सभी के जीवन में उजास और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आए. आपके घर-परिवार में प्रेम, आनंद, शांति और विश्वास बना रहे, यही हमारी कामना है.
उन्होंने प्रार्थना किया कि ईश्वर सभी को आशा, सद्भाव और करुणा के मार्ग पर आगे बढ़ने की शक्ति प्रदान करें.
समाज को जोड़ने वाला त्योहार
राजद परिवार ने कहा कि क्रिसमस केवल एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि यह समाज को जोड़ने वाला अवसर है. इस दिन हमें आपसी मतभेद भुलाकर प्रेम और भाईचारे के साथ एक-दूसरे से जुड़ने का संकल्प लेना चाहिए.
नेताओं ने अपील किया कि सभी लोग इस पर्व को मिल-जुलकर, सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं और समाज में आपसी विश्वास को और मजबूत करें.
इन नेताओं ने दी शुभकामनाएं
क्रिसमस की शुभकामनाएं देने वालों में प्रमुख रूप से शामिल हैं.
श्री लालू प्रसाद – राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजद
श्रीमती राबड़ी देवी – पूर्व मुख्यमंत्री
श्री तेजस्वी प्रसाद यादव – नेता प्रतिपक्ष
डॉ. मीसा भारती – सांसद
श्री मंगनी लाल मंडल – प्रदेश अध्यक्ष
श्री जगदानंद सिंह – राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
श्री उदय नारायण चौधरी
श्री अब्दुल बारी सिद्दीकी – राष्ट्रीय प्रधान महासचिव
श्री जयप्रकाश नारायण यादव
श्री भोला यादव
सैयद फैसल अली
श्री बिनु यादव
प्रो. मनोज कुमार झा – राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता
श्री सुरेंद्र प्रसाद यादव – सांसद
श्री संजय यादव
श्री अशोक कुमार सिंह – प्रदेश उपाध्यक्ष
डॉ. तनवीर हसन
श्री आलोक कुमार मेहता – पूर्व मंत्री
श्री शिवचंद्र राम
श्री रणविजय साहू – प्रदेश प्रधान महासचिव
श्री शक्ति सिंह यादव – प्रदेश मुख्य प्रवक्ता
श्री एजाज अहमद – प्रदेश प्रवक्ता
ये भी पढ़े :भारत में क्रिसमस पर हमले: लोकतंत्र और विविधता पर गहराता संकट
ये भी पढ़े :भारत की सांस्कृतिक छवि और धार्मिक असहिष्णुता: क्या दुनिया में हमारी पहचान खतरे में है?
एकता और भाईचारे की अपील
राजद नेताओं ने कहा कि आज के समय में समाज को नफरत नहीं, बल्कि प्रेम और करुणा की सबसे अधिक आवश्यकता है. क्रिसमस हमें यही सिखाता है कि मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है.

I am a blogger and social media influencer. I have about 5 years experience in digital media and news blogging.



















