राजद का चुनाव आयोग पर निशाना

| BY

kmSudha

बिहार
राजद का चुनाव आयोग पर निशाना मतदाता सूची पुनरीक्षण को बताया लोकतंत्र विरोधी

मतदाता सूची पुनरीक्षण को बताया लोकतंत्र विरोधी

तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 4 जुलाई :राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक आज पटना के होटल मौर्या में संपन्न हुई, जिसमें चुनाव आयोग द्वारा प्रस्तावित विशेष सघन मतदाता सूची पुनरीक्षण का कड़ा विरोध करने का सर्वसम्मत निर्णय लिया गया है.पार्टी ने इसे लोकतंत्र विरोधी कदम करार देते हुए इसे समाज के कमजोर तबकों को उनके मतदान अधिकार से वंचित करने की साजिश बताया है

राजद का चुनाव आयोग पर निशाना

बैठक की अध्यक्षता राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने किया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव के मूड में है. तेजस्वी यादव ने बतौर उपमुख्यमंत्री अपने 17 महीनों के कार्यकाल में जो उपलब्धियां हासिल किया है वो पूरे देश के लिए एक आदर्श बन चुकी हैं.

राजद के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग के विशेष पुनरीक्षण अभियान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि यह प्रक्रिया गरीबों, दलितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों, अनुसूचित जनजातियों और अल्पसंख्यकों के मतदान अधिकारों को खत्म करने की सोची-समझी एक चाल है. यह न सिर्फ संविधान के खिलाफ है बल्कि लोकतंत्र की आत्मा पर भी प्रहार है.

ये वोट छीनने की साजिश है — तेजस्वी यादव का आरोप

ये वोट छीनने की साजिश है — तेजस्वी यादव का आरोप

राजद नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की ये पुनरीक्षण नहीं, बल्कि एक सोची-समझी योजना है जिससे हाशिए पर खड़े लोगों को वोट के अधिकार से वंचित किया जा सके। हम इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे.

यह भी पढ़े :लोकतंत्र की जंग अभी बाकी है! लालू यादव ने छेड़ा आंदोलन का बिगुल
यह भी पढ़े :हैदराबाद में कांग्रेस की बड़ी देन: खड़गे बोले – मोदी ने सिर्फ झूठे वादे किए

तेजस्वी ने अपने 17 महीने के उपमुख्यमंत्री काल में किए गए कार्यों को भी सामने रखा और कहा कि राज्य की जनता बदलाव चाहती है और राजद ही उस उम्मीद की आवाज है.

प्रस्तावों पर हुई गहन चर्चा

बैठक की शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल ने स्वागत भाषण दिया वहीं राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने पार्टी का सांगठनिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.

ये वोट छीनने की साजिश है — तेजस्वी यादव का आरोप

राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और विदेश नीति से जुड़े प्रस्ताव क्रमशः शिवचंद्र राम, आलोक कुमार मेहता, इसराइल मंसूरी और मनोज कुमार झा द्वारा पेश किए गए. बैठक का संचालन राष्ट्रीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन ने किया.

चित्तरंजन गगन ने जानकारी दी कि आज की कार्यकारिणी बैठक में पारित प्रस्तावों को कल 5 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय परिषद की बैठक में चर्चा के लिए रखा जाएगा, जिसके पश्चात इन्हें पार्टी के खुला अधिवेशन में अंतिम मंजूरी दी जाएगी.

5 जुलाई को ऐतिहासिक दिन

बापू सभागार में 5 जुलाई को होने वाली राष्ट्रीय परिषद की बैठक की पहली पारी में लालू प्रसाद यादव के पुनः निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने की औपचारिक घोषणा की जाएगी और उन्हें प्रमाणपत्र सौंपा जाएगा.इसके बाद उनकी अध्यक्षता में पार्टी का भव्य खुला अधिवेशन आयोजित होगा.

राजद की यह बैठक आगामी चुनावों की दृष्टि से अहम मानी जा रही है, जहां पार्टी ने स्पष्ट रूप से चुनाव आयोग की मंशा पर सवाल उठाए हैं और अपने मजबूत सामाजिक आधार को बचाने के लिए निर्णायक तेवर अपनाए हैं.

Trending news

Leave a Comment