बेगूसराय पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी, कार्यकर्ता समागम में हुए शामिल

| BY

Ajit Kumar

बिहार
बेगूसराय पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी, कार्यकर्ता समागम

एनडीए की जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम: सरावगी

तीसरा पक्ष ब्यूरो बेगूसराय, 11 जनवरी बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी रविवार को अपने प्रवास कार्यक्रम के तहत बेगूसराय पहुंचे.जिले में आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य और उत्साहपूर्ण स्वागत किया.इस दौरान वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के पुरातन कार्यकर्ता समागम सह अभिनंदन समारोह तथा भाजपा कार्यकर्ता सम्मान सम्मेलन में शामिल हुए.

बेगूसराय के सिंघौल में आयोजित एबीवीपी के पुरातन कार्यकर्ता समागम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने संगठन से जुड़े अपने शुरुआती दिनों को याद किया.उन्होंने कहा, आज मैं जो कुछ भी हूँ, उसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बड़ी भूमिका है.एबीवीपी ने मुझे काम करने की पद्धति, अनुशासन और राष्ट्र के लिए समर्पण का पाठ पढ़ाया.

उन्होंने कहा कि भाजपा अगर आज बिहार में एक मजबूत राजनीतिक शक्ति के रूप में खड़ी है, तो इसके पीछे एबीवीपी की वैचारिक और संगठनात्मक भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है.एबीवीपी जो कहता था, वही बात बाद में पूरा देश कहता था, यह बात आज भी स्मरण में है, ऐसा उन्होंने कहा.

प्रदेश अध्यक्ष ने एबीवीपी के ऐतिहासिक आंदोलनों का उल्लेख करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का सपना एबीवीपी ने दशकों पहले देखा था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने साकार किया.उन्होंने अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण और पुनौरा धाम में माता जानकी के भव्य मंदिर निर्माण कार्य की भी चर्चा किया .

अपने संबोधन में संजय सरावगी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत माता को परम वैभव तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं.आज भारत आर्थिक और सैन्य शक्ति के रूप में वैश्विक मंच पर मजबूती से खड़ा है.

उन्होंने बिहार के पूर्ववर्ती जंगलराज की चर्चा करते हुए कहा कि उस दौर में छात्र आंदोलनों पर लाठीचार्ज हुआ करता था.जिन लोगों ने उस समय लोकतांत्रिक आंदोलनों को दबाने का काम किया, आज जनता ने उन्हें नकार दिया है.

इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बेगूसराय के प्रेक्षागृह पहुंचे, जहां आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मान सम्मेलन में उन्होंने सहभागिता की. सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी संगठन की असली ताकत उसके समर्पित कार्यकर्ता होते हैं.

उन्होंने कहा, विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली जीत कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम, अनुशासन, समर्पण और जनता के विश्वास का परिणाम है.उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस जनादेश को विकास, सुशासन और सेवा में बदलने का आह्वान किया.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की राजनीति का मूल उद्देश्य लोगों की सेवा है.केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है,उन्होंने भरोसा दिलाया.

इससे पहले संजय सरावगी खुले वाहन पर सवार होकर प्रेक्षागृह पहुंचे. मार्ग में कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम नागरिकों की भी भारी भीड़ देखी गई. लोगों ने जगह-जगह फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया.

बेगूसराय आगमन पर उन्होंने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बेगूसराय की धरती राष्ट्रकवि दिनकर के राष्ट्रप्रेम और आदर्शों से अनुप्राणित है, जो आज भी समाज को प्रेरणा देती है.

कार्यक्रमों के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, विधायक कुंदन कुमार, विधायक रजनीश कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, प्रदेश महामंत्री लाजवंती झा, प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

प्रदेश अध्यक्ष अपने प्रवास के दौरान एक कार्यकर्ता के घर विश्राम और भोजन करेंगे। सोमवार की सुबह वे बेगूसराय स्थित मां काली मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे.

ये भी पढ़े :शीतलहर में मानवता की ढाल बनी योगी सरकार: रैन बसेरों से राहत तक
ये भी पढ़े भाजपा नेता के भाई की हत्या, शोकाकुल परिवार से मिले संजय सरावगी

Trending news

Leave a Comment