उत्कृष्ट खिलाड़ियों को भाजपा अध्यक्ष संजय सरावगी ने किया सम्मानित
तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 25 दिसंबर—बिहार की खेल प्रतिभाओं को मंच देने वाले सांसद खेल महोत्सव–2025 का आज पाटलिपुत्र खेल परिसर, पटना साहिब में भव्य समापन हुआ. यह आयोजन भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती एवं सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया था.
पटना साहिब के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा आयोजित इस खेल महोत्सव में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित कई गणमान्य नेता और बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया वर्चुअल संबोधन
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से खिलाड़ियों और उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया. प्रधानमंत्री के प्रेरक उद्बोधन को खिलाड़ियों ने तन्मयता से सुना, जिससे उनमें नया उत्साह और आत्मविश्वास देखने को मिला.
उत्कृष्ट खिलाड़ियों को भाजपा अध्यक्ष संजय सरावगी ने किया सम्मानित
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि
किसी भी प्रतियोगिता में वही खिलाड़ी सफल होता है, जो निरंतर मेहनत और अनुशासन के साथ आगे बढ़ता है. हार भी एक सीख होती है, जो खिलाड़ियों को और बेहतर बनने की प्रेरणा देती है.
उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जो खिलाड़ी पीछे रह गए हैं, उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि और अधिक परिश्रम के साथ आगे बढ़ना चाहिये.

सांसद खेल महोत्सव बना प्रतिभाओं को पहचान देने का सशक्त मंच
भाजपा अध्यक्ष संजय सरावगी ने कहा कि,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच और विजन से प्रारंभ हुआ सांसद खेल महोत्सव आज ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को पहचान और अवसर देने का सशक्त मंच बन चुका है.
उन्होंने कहा कि यह महोत्सव युवा खिलाड़ियों में आत्मविश्वास भरने के साथ-साथ उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने की दिशा दे रहा है.
खेल के क्षेत्र में बन रहा युवाओं का उज्ज्वल भविष्य
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब समय बदल गया है और आज के युवा खेल के क्षेत्र में भी उज्ज्वल भविष्य बना रहे हैं.बिहार सरकार खिलाड़ियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए लगातार योजनाएं लागू कर रही है.
उन्होंने बताया कि मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं, जिससे खेल को करियर के रूप में अपनाने के लिए युवाओं को प्रोत्साहन मिल रहा है.
ये भी पढ़े :बिहार में जातीय और क्षेत्रीय ध्रुवीकरण की राजनीति: विकास के रास्ते में रोड़ा या विपक्ष की हताशा?
ये भी पढ़े :सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य आगाज, पाटलिपुत्र खेल परिसर में दिखा खेल प्रतिभा का उत्सव
खेल से बनता है स्वस्थ शरीर और अनुशासित जीवन
संजय सरावगी ने कहा कि,
खेल केवल जीत-हार का माध्यम नहीं है, बल्कि यह स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मस्तिष्क की आधारशिला है.खेल से अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है.
उन्होंने सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ते रहने का आह्वान किया.

I am a blogger and social media influencer. I have about 5 years experience in digital media and news blogging.



















