राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल का भव्य स्वागत

| BY

Ajit Kumar

अन्य ख़बरें
राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल का भव्य स्वागत

डोम-मेहतर समाज की महिलाओं ने दिखाया अभूतपूर्व उत्साह

तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना 7 जुलाई :राजद के प्रदेश कार्यालय,2 वीरचंद पटेल पथ, पटना आज सामाजिक समरसता और सशक्तिकरण का एक ऐतिहासिक दृश्य बना. डोम एवं मेहतर समुदाय की हजारों महिलाओं ने पप्पू डोम के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल का भव्य स्वागत किया.पुष्पगुच्छ, मालाओं और जोशीले नारों के बीच मंडल जी का अभिनंदन एक उत्सव का रूप ले चुका था.

राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल का भव्य स्वागत

समाज के सशक्तिकरण की बात

स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल ने कहा कि राजद ने हमेशा समाज के वंचित तबकों को मुख्यधारा में लाने का काम किया है. उन्होंने याद दिलाया कि राजद सुप्रीमो श्री लालू प्रसाद यादव ही पहले ऐसे नेता थे जिन्होंने डोम और मेहतर समाज के प्रतिनिधियों को विधानसभा और मंत्रिमंडल में स्थान देकर समाज को गौरव दिलाया.

श्री मंगनी लाल मंडल ने कहा कि “लालू जी ने सिर्फ प्रतिनिधित्व ही नहीं दिया, बल्कि इन वर्गों के बच्चों को साफ-सफाई, शिक्षा और आत्म-सम्मान के लिए भी प्रेरित किया. ‘पढ़ो या मरो’ का संदेश देकर उन्होंने सामाजिक बदलाव की नींव रखी.आज भी यह समाज उपेक्षित है, लेकिन राजद इसके अधिकार की लड़ाई लड़ रही है.

डबल इंजन सरकार पर साधा निशाना

प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि महादलित समाज के अधिकारों का लगातार हनन हो रहा है. उन्होंने कहा कि राजद शासनकाल में इन वर्गों के लिए पटना सहित राज्यभर में आवासीय योजनाएं शुरू किया गया था. लेकिन वर्तमान सरकार ने न तो उन्हें विस्तार दिया और न ही नया कोई ठोस कदम उठाया.

डोम-मेहतर समाज की महिलाओं ने दिखाया अभूतपूर्व उत्साह

जनसमूह में उमड़ा विश्वास

कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं और कार्यकर्ताओं के चेहरों पर उम्मीद की चमक साफ झलक रही थी.यह स्वागत सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि एक विचारधारा और राजनीतिक प्रतिबद्धता का था, जो वर्षों से वंचित समाज के अधिकारों और गरिमा की रक्षा करता आ रहा है.

प्रमुख नेता रहे मौजूद

इस अवसर पर राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार, बल्ली यादव, निर्भय अम्बेडकर, गुलाम रब्बानी, सरदार रंजीत सिंह, उपेंद्र चन्द्रवंशी, संजय यादव, गणेश कुमार यादव, सतीश कुमार चन्द्रवंशी सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता मंच पर उपस्थित थे.

कार्यक्रम के संयोजक पप्पू डोम ने कहा कि यह समाज जानता है कि उसे किसने साथ दिया और किसने सिर्फ वादे किए. हमारा समर्थन उस विचार को है जो हमारे बच्चों को पढ़ने और समाज में इज्जत से जीने का हक देता है.

Trending news

Leave a Comment