कांग्रेस के नेताओं की कथनी और करनी में फर्क है: अर्जुन राम मेघवाल

| BY

kmSudha

बिहार

बीजेपी की ‘दलित महापंचायत’ और आंबेडकर सम्मान समारोह, चुनाव से पहले दलित वोटों पर नजर

तीसरा पक्ष ब्यूरो,पटना: बिहार विधान सभा चुनाव से पहले बिहार में दलित वोटरों को साधने के लिए राजनितिक पार्टियों की कवायद तेज हो चुकी है। इसी कड़ी में 27 अप्रैल 2025 को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में ‘बिहार रविदास विकास संघ परिवार‘ द्वारा आयोजित ‘दलित महापंचायत’ कार्यक्रम में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल थे. कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल , उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित अनेक नेता गण शामिल हुए। इस मौके पर सभी ने बाबा साहेब की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. संजय कुमार दास ने की.

Untitled design 24 तीसरा पक्ष

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कांग्रेस को दलितों और बाबा साहेब का विरोधी बताया

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि बाबा साहेब ने जो संविधान दिया उसमें समानता, स्वतंत्रता और भाईचारा दिया. उन्होंने चंदन का उल्लेख करते हुए कहा कि चंदन को जैसे भी देखें, उसकी सुगंध एक जैसी होती हैआदमी को भी वैसा ही होना चाहिए. आदमी के कथनी और करनी में फर्क नहीं होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब कहा करते थे कि कांग्रेस के नेताओं के कथनी और करनी में फर्क है. उन्हें कांग्रेस के नेता ठीक नहीं लगते. उन्होंने कांग्रेस पर बाबा साहेब के खिलाफ षड्यंत्र करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अमर हैं.

कांग्रेस बाबा साहेब के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रही है: डॉ. दिलीप जायसवाल

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर इस पंचायत का उद्घाटन किया और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए सरकार दलित समुदाय के उत्थान के लिए लगातार काम कर रही है. उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस ने 65 साल तक इस देश में शासन किया, लेकिन उसने गरीब को गरीब ही बनाकर रखा. गरीब को आगे बढ़ाने का प्रयास नहीं किया. गरीबी हटाओ के नारे के साथ कांग्रेस सत्ता तक पहुंचती रही, लेकिन कभी भी उनकी प्राथमिकता गरीब नहीं रहे. गरीब को गरीब बनाकर रखना ही कांग्रेस की फितरत रही है.

ये भी पढ़ें:- लालू जी के विचारों के साथ तेजस्वी की हुंकार: शोषितों, वंचितों और दलितों को जोड़ने का आह्वान!

उन्होंने आगे कहा कि बाबा साहेब के स्मारक बनाने के लिए भी कांग्रेस ने जमीन नहीं दी. जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तब दिल्ली में बाबा साहेब का स्मारक बना. एनडीए सरकार ने बाबा साहेब को भारत रत्न देकर सम्मानित किया. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि गरीब, पिछड़ों, दलितों को अगर कोई सम्मान दे सकता है तो वह एनडीए सरकार है. उन्होंने उपस्थित लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने बच्चों को शिक्षित करने की बात की थी, इसलिए आप लोग भी अपने बच्चों को शिक्षित बनाएं.

देश में कभी भी किसी ने आरक्षण का विरोध किया तो कांग्रेस पार्टी ने किया: सम्राट चौधरी

इधर, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी विशाल दलित महापंचायत को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बाबासाहेब के पदचिह्न पर चलकर दलित समाज का उत्थान एनडीए सरकार ही कर रही है. उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि हम जानें कि बिहार में हो क्या रहा है. जब बिहार में एनडीए की सरकार बनी तभी ग्राम पंचायत चुनाव में आरक्षण देने का काम किया. उन्होंने कहा कि आरक्षण के विरोध में पंडित नेहरू ने सभी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा था.

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब भी आरक्षण का विरोध किया तो कांग्रेस पार्टी ने किया. भाजपा और एनडीए सबका साथ, सबका विकास की बात करती है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि आज सरकार ने निर्णय लिया है कि बिहार के सभी जिलों में छात्राओं के लिए छात्रावास बनाने का काम करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार बदलने का काम किया जा रहा है. दलितों के कल्याण के लिए केंद्र और राज्य की सरकार मिलकर काम कर रही हैं. बिहार में गरीबों के विकास के लिए लगातार योजनाएं लागू की जा रही हैं. इन योजनाओं का सीधा लाभ लोगों को मिल रहा है.

इस मौके पर केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, कार्यक्रम संयोजक डॉ. संजय कुमार दास, लाल बाबू प्रसाद सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.


Trending news

Leave a Comment