मोदी-नीतीश का खास मंत्री निकला दवा चोर?
तीसरा पक्ष ब्यरो पटना, 6 जुलाई: बिहार की सियासत एक बार फिर गर्मा गई है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और राज्य सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं.आरजेडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि जीवेश मिश्रा नकली दवाओं के कारोबार में शामिल हैं और इस घोटाले से गरीबों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं.
RJD के ऑफिशियल हैंडल से किए गए पोस्ट में कहा गया, “दवा चोर भाजपाई मंत्री जीवेश मिश्रा! “मोदी-नीतीश का खास मंत्री निकला दवा चोर! नकली दवाओं से गरीबों को मार रहा है बेशर्म दवा चोर जीवेश मिश्रा! कमाई के लिए नकली दवाई बेचने वाले भाजपाईयों से बिहार वासी सावधान रहें! सतर्क रहें!
पोस्ट में बिहारवासियों को सतर्क रहने की चेतावनी भी दी गई है.
सियासी हमले का दौर तेज
यह आरोप ऐसे समय में आया है जब राज्य में विधानसभा चुनाव की हलचल तेज हो रही है. आरजेडी के इस बयान ने बीजेपी को बैकफुट पर ला दिया है, हालांकि अब तक बीजेपी या खुद जीवेश मिश्रा की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
क्या है पूरा मामला?
आरजेडी के मुताबिक, मंत्री पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर मेडिकल सप्लाई चेन में नकली दवाओं को बढ़ावा दिया है. पार्टी का कहना है कि यह न सिर्फ एक आर्थिक अपराध है बल्कि मानवीय संवेदनाओं के खिलाफ भी है.
यह भी पढ़े :पटना में हत्याएं आम, अपराधी बेलगाम?
यह भी पढ़े :वोटबंदी नहीं चलेगी!भाकपा-माले का प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन
राजनीतिक समीकरणों पर असर
विशेषज्ञों का मानना है कि यदि आरोपों में थोड़ी भी सच्चाई साबित होती है तो इसका असर आगामी चुनावों में बीजेपी के प्रदर्शन पर पड़ सकता है. खासकर ग्रामीण और गरीब मतदाताओं के बीच इसका बड़ा प्रभाव हो सकता है, जो सरकारी अस्पतालों और सस्ती दवाओं पर निर्भर रहते हैं.
क्या होगी आगे की कार्रवाई?
फिलहाल मामला सोशल मीडिया तक सीमित है, लेकिन अगर आरजेडी इस मुद्दे को विधानसभा या कोर्ट तक ले जाती है तो यह बीजेपी के लिए गंभीर सिरदर्द बन सकता है.जनता भी अब इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रही है.

I am a blogger and social media influencer. I have about 5 years experience in digital media and news blogging.