प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़े की शुरुआत

| BY

Ajit Kumar

बिहार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़े की शुरुआत

रक्तदान से लेकर प्रदर्शनी तक भव्य आयोजन

तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 17 सितंबर — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर बिहार भाजपा ने सेवा और समर्पण को केंद्र में रखते हुए “सेवा पखवाड़ा” कार्यक्रम का शुभारंभ किया है.राजधानी पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में इस अवसर पर भाजयुमो द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.

मोदी के जीवन पर प्रदर्शनी

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व और कार्यों पर आधारित एक भव्य चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने किया.इस मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े भी मौजूद रहे.
इस प्रदर्शनी में मोदी के जीवन से जुड़े कम-ज्ञात पहलुओं और उनके कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को तस्वीरों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया.

विश्व राजनीति में चमकते सूर्य

प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने इस अवसर पर कहा कि नरेंद्र मोदी केवल भारत ही नहीं, बल्कि विश्व राजनीति में भी एक चमकते हुए सूर्य की तरह उभरे हैं.उन्होंने कहा कि — आज दुनिया का कोई भी देश भारत को अनदेखा नहीं कर सकता है.मोदी जी के नेतृत्व में भारत की आवाज़ को पूरी दुनिया सुनती है.

मोदी का कर्म ही धर्म

डॉ. जायसवाल ने प्रधानमंत्री को कर्मयोगी बताते हुए कहा कि मोदी का जीवन निरंतर परिश्रम और सेवा का प्रतीक है. उन्होंने गरीबों, पिछड़ों, युवाओं और महिलाओं के उत्थान के लिए योजनाएं बनाईं और उन्हें जमीन पर उतारकर नए भारत की नींव रखी.

ये भी पढ़े :पटना से 243 “चलो जीते हैं” सेवा रथ रवाना,भाजपा ने शुरू किया
ये भी पढ़े :बिजनौर में गुलदार का खौफ

उद्यमी सम्मेलन का आयोजन

प्रधानमंत्री के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर बिहार के 75 स्थानों पर उद्यमी सम्मेलन आयोजित किए गए. भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष और कार्यक्रम संयोजिका अमृता सिंह राठौर ने बताया कि इन सम्मेलनों में मंत्रियों, सांसदों और विधायकों ने भाग लेकर उद्यमियों को प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि जीएसटी के नए दो स्लैब के प्रावधान से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को राहत मिलेगी.

सेवा, समर्पण और संगठन का संदेश

इस अवसर पर सांसद विवेक ठाकुर, राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, संगठन महामंत्री भिखू भाई दालसानिया समेत अनेक वरिष्ठ नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
रक्तदान, प्रदर्शनी और उद्यमी सम्मेलन के माध्यम से भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस को सेवा, समर्पण और समाज हित के प्रतीक के रूप में मनाया.

Trending news

Leave a Comment