पीएम मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं में उत्साह

| BY

Ajit Kumar

अन्य ख़बरें
पूर्णिया दौरे को लेकर पीएम मोदी का भव्य स्वागत, एनडीए कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर: भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल

भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने बैठक में की समीक्षा

तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 12 सितंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी पूर्णिया दौरे को लेकर एनडीए खेमे में जोश चरम पर है. 15 सितंबर को होने वाली पीएम मोदी की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियां अंतिम चरण में पहुँच चुकी हैं.इसी कड़ी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल पूर्णिया पहुँचे और स्थानीय स्तर पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया.

कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में जुटने का आह्वान

पूर्णिया के कला भवन में आयोजित जिला स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री की यह जनसभा बिहार की राजनीति और विकास दोनों के लिहाज से बेहद अहम होगी.उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोगों को सभा तक पहुँचाएं और इसे ऐतिहासिक बनाएं.

पूर्णिया से मिलेगा बिहार को विकास का नया तोहफ़ा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी का बिहार आगमन प्रदेश की जनता के लिए नई उम्मीद और खुशहाली लेकर आएगा. उन्होंने दावा किया कि पूर्णिया की धरती से प्रधानमंत्री कई बड़ी घोषणाएँ करेंगे, जो प्रदेश के विकास को नई दिशा और गति प्रदान करेंगी.

ये भी पढ़े :एनडीए की एकजुटता बनेगी बिहार की प्रचंड जीत का आधार : डॉ. दिलीप जायसवाल
ये भी पढ़े :कांग्रेस-राजद पर बरसीं एनडीए की महिला नेत्री

शहरों में सजावट और लोगों का उत्साह

डॉ. जायसवाल ने बताया कि न केवल पूर्णिया बल्कि आसपास के जिलों के लोग भी प्रधानमंत्री की सभा को लेकर गहरी उत्सुकता जता रहे हैं. उन्होंने कहा कि शहरों की सड़कों और चौक-चौराहों को सजाया जा रहा है, जिससे माहौल पूरी तरह उत्सव जैसा प्रतीत हो रहा है.

बड़े नेताओं की रही उपस्थिति

इस समीक्षा बैठक में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, लोजपा (आर) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह, साथ ही एनडीए के विधायकगण और सभी जिलाध्यक्षगण मौजूद रहे.

जनआकांक्षाओं को नई ऊर्जा मिलेगी

बैठक के अंत में डॉ. जायसवाल ने विश्वास जताया कि पीएम मोदी का यह दौरा न केवल कार्यकर्ताओं के उत्साह को बढ़ाएगा बल्कि राज्य की जनआकांक्षाओं को नई ऊर्जा और विकास की नई गति प्रदान करेगा.

Trending news

Leave a Comment