तेजस्वी यादव का खुलासा: DK टैक्स गैंग चला रही है बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था

| BY

kmSudha

बिहार
तेजस्वी यादव का खुलासा: DK टैक्स गैंग चला रही है बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था

नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप, DK टैक्स गैंग और रिटायर्ड अधीक्षक बना रहे PMCH को श्मशान

तीसरा पक्ष डेस्क,पटना: तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर तीखा हमला बोला है. प्रेस कांफ्रेंस के बाद उन्होंने X (पूर्व ट्विटर) पर जारी किए गए एक पोस्ट में उन्होंने PMCH (पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) की बदहाल व्यवस्था और भ्रष्टाचार को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया है.

तेजस्वी ने लिखा कि, “मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के साथ मिलकर DK टैक्स के खोजकर्ता रिटायर्ड अधिकारी एवं रिटायर्ड अस्पताल अधीक्षक ने मिलकर PMCH को श्मशान बना दिया है.” उनका इशारा स्पष्ट तौर पर आई.एस. ठाकुर की ओर था, जो कि 31 जनवरी 2024 को रिटायर होने वाले थे, लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री द्वारा दोबारा अवधि विस्तार दिया गया.

DK टैक्स गैंग का पर्दाफाश?

DK टैक्स गैंग का पर्दाफाश?

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि DK टैक्स गैंग सरकार से भी अधिक शक्तिशाली लॉबी है, जो रिटायर्ड अधिकारियों के सहारे शासन व्यवस्था पर हावी हो गई है. उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री की भी औकात नहीं कि इस अधीक्षक को हटा सकें क्योंकि इन्हें DK टैक्स लॉबी का संरक्षण प्राप्त है.”

ये भी पढ़ें:चिराग पासवान का पत्र या राजनीतिक मजबूरी की चिट्ठी?

अस्पताल व्यवस्था पर गंभीर सवाल

तेजस्वी यादव ने अपने पोस्ट में पीएमसीएच में व्याप्त कुव्यवस्थाओं को उजागर करते हुए लिखा कि मरीजों को ना बेड मिलते हैं, ना डॉक्टर समय पर आते हैं, ना दवाएं उपलब्ध होती हैं और ना ही जांचें समय पर होती हैं. यहां तक कि मरीजों को निजी क्लीनिक और महंगी लैब में रेफर किया जाता है. तेजस्वी ने दावा किया कि अस्पताल अधीक्षक के कई परिजन भी उसी अस्पताल में तैनात हैं, जिससे पूरे तंत्र में पारदर्शिता नदारद है.

ये भी पढ़ें:तेजस्वी यादव के दौरे के बाद सरकार और चिराग पासवान की नींद टूटी: एजाज अहमद
स्वास्थ्य मंत्री पर निशाना

तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को भी नहीं बख्शा. उन्होंने लिखा, “मंगल पांडेय प्रदेश के मंत्री कम और पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रभारी अधिक लगते हैं. उन्होंने बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है.”

ये भी पढ़ें:बिहार में तालिबानी राज: गया में डॉक्टर को पेड़ में बांधकर पीटा !
इंजीनियरिंग विभाग और भ्रष्टाचार का जाल

तेजस्वी ने अन्य विभागों जैसे भवन निर्माण में भी DK टैक्स लॉबी के दखल का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि रिटायर्ड इंजीनियरों को भी ऊंचे पदों पर बैठाकर जनता के पैसों की खुलकर लूट की जा रही है. एक रिटायर्ड इंजीनियर के घर से हाल ही में 11 करोड़ रुपये की नकदी बरामद होने का उल्लेख करते हुए उन्होंने इसे ‘बिहार के इतिहास की सबसे बड़ी जब्ती’ बताया.

“भूंजा पार्टी” और रिटायर्ड अफसरों पर तंज

तेजस्वी यादव ने कटाक्ष करते हुए लिखा, “नीतीश कुमार ईमानदार बनने का स्वांग रचते हैं लेकिन रिटायर्ड अधिकारी, DK टैक्स और भूंजा पार्टी के जरिए पूरे बिहार में भ्रष्टाचार की बाढ़ ला रखी है.” उन्होंने इस पूरे सिस्टम को “दीमक की तरह बिहार को खोखला करने वाला” करार दिया.


Trending news

Leave a Comment