बिहार के विकास पर तेजस्वी की आलोचना बेबुनियाद : भाजपा

| BY

Ajit Kumar

बिहार
बिहार के विकास पर तेजस्वी की आलोचना बेबुनियाद : भाजपा

वादा नहीं, वादे को निभाना – बिहार के लिए भाजपा-एनडीए का संकल्प

तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 28 सितम्बर 2025 – भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव पर कड़ा प्रहार किया है.उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी यादव पढ़े-लिखे और गहराई से समझ रखने वाले होते, तो बिहार सरकार और केंद्र द्वारा प्रस्तुत 7 लाख करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजना पर इस तरह सवाल नहीं उठाते.

पटेल ने कहा कि यह आलोचना तेजस्वी यादव की राजनीतिक हताशा और दिवालियापन को दर्शाती है. उन्होंने बताया कि यह योजना केवल आंकड़ों की बाज़ीगरी नहीं, बल्कि एक बहुवर्षीय निवेश एवं विकास रोडमैप है, जिसमें बिहार को नई दिशा देने का संकल्प है.

क्या है 7 लाख करोड़ की योजना?

भाजपा प्रवक्ता के अनुसार, यह योजना केवल बजट की सीमा तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें शामिल है.

केंद्र और राज्य का संयुक्त सहयोग

निजी निवेश और PPP मॉडल

दीर्घकालिक बुनियादी ढांचा परियोजनाएँ

पटेल ने बताया कि रेलवे, हाइवे, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग और डिजिटल कनेक्टिविटी जैसे क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से निवेश किया जाएगा। इसका सीधा लाभ आम जनता और विशेषकर युवाओं को मिलेगा.

तेजस्वी पर तीखा सवाल

भाजपा नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव को यह बताना चाहिए कि जब वे सत्ता में थे, तब –

बिहार के युवाओं का पलायन रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए?

बेरोजगारी दर क्यों चरम पर रही?

शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति क्यों लगातार बिगड़ती गई?

भ्रष्टाचार और परिवारवाद को क्यों बढ़ावा मिला?

पटेल ने कहा कि जिनके पास न विज़न है, न विकास का रोडमैप, वे सिर्फ़ आंकड़ों और झूठे सवालों से जनता को गुमराह करने का काम करते हैं.

ये भी पढ़े :भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने सुना पीएम मोदी का ‘मन की बात’
ये भी पढ़े :धर्मेंद्र प्रधान का पटना में घर-घर जनसंपर्क,स्वदेशी अपनाने का आह्वान

मोदी-नीतीश सरकार का संकल्प

उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार ने यह ठान लिया है कि बिहार को पिछड़ेपन से निकालकर एक विकसित राज्य बनाया जाएगा.

आज निवेशक बिहार में आ रहे हैं, नए उद्योग स्थापित हो रहे हैं, और रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं.7 लाख करोड़ से अधिक की यह योजना बिहार के सुनहरे भविष्य की नींव है – प्रेम रंजन पटेल

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का काम केवल झूठे सवाल उठाना है, जबकि भाजपा और एनडीए का संकल्प है – वादे करना नहीं, बल्कि वादों को निभाना.

Trending news

Leave a Comment