राजद प्रवक्ता बोले — जनता ने बदलाव का मन बना लिया
तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 7 नवम्बर 2025 — बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में इस बार मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी गई है.इस बढ़े हुए मतदान को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हैं. राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने इसे सत्ता परिवर्तन का स्पष्ट संदेश करार दिया है.
गगन ने कहा कि कुछ राजनीतिक विश्लेषक मतदान प्रतिशत में वृद्धि का कारण एसआईआर या महिलाओं की भागीदारी को बता रहे हैं, जबकि यह दावा तथ्यहीन है. उन्होंने कहा,
अगर मतदाताओं की संख्या एसआईआर के पहले जितनी ही रहती — यानी करीब 7.89 करोड़ — तब भी इस बार का मतदान प्रतिशत लगभग 62% होता, जो 2020 के विधानसभा चुनाव की तुलना में करीब 5 प्रतिशत ज्यादा है. यह वृद्धि अपने आप में सत्ता परिवर्तन का संकेत है.
फर्स्ट टाइम वोटर और प्रवासी बिहारी बने निर्णायक
राजद प्रवक्ता ने बताया कि इस बार पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाता और छठ पर्व पर लौटे प्रवासी बिहारी चुनावी तस्वीर को निर्णायक रूप से प्रभावित करेंगे.
इन दोनों वर्गों का झुकाव सत्ता परिवर्तन की ओर है. बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है. उन्होंने कहा.
महिला वोट को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है
गगन ने कहा कि महिला मतदाताओं के मतदान प्रतिशत को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है.
उनके अनुसार,
महिलाओं की संख्या जितनी बढ़ी है, उसी अनुपात में उनका वोट प्रतिशत भी बढ़ा है. इसमें कोई असामान्य रुझान नहीं है. पहले भी जो महिलाएं मतदान करती थीं, वही अब भी कर रही हैं.यह नैरेटिव सिर्फ जनमत को भ्रमित करने की कोशिश है.
ये भी पढ़े :तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बदलाव की बयार, राहुल शर्मा की जीत सुनिश्चित : राजद प्रवक्ता एजाज अहमद
ये भी पढ़े :बिहार के विकास के लिए जनता ने दिया वोट: आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद
इंडिया गठबंधन के पक्ष में मजबूत लहर
चित्तरंजन गगन ने दावा किया कि पहले चरण के मतदान में इंडिया गठबंधन 80 से 85 सीटों पर जीत की स्थिति में है.
दूसरे चरण में यह आंकड़ा और बढ़ेगा. जनता का मूड साफ है — बिहार में अब बदलाव तय है.
उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के कई मंत्री हार के कगार पर हैं और इस बार एनडीए के हथकंडे जनता के सामने बेमानी साबित होंगे.
तेजस्वी यादव को मौका देने का मन बना चुकी है जनता
राजद प्रवक्ता ने कहा कि बिहार की जनता अब यह तय कर चुकी है कि एक मौका तेजस्वी यादव को दिया जाना चाहिए.
जनता अब उम्मीद और विश्वास के साथ बदलाव चाहती है. इस बार का मतदान उसी दिशा में संकेत कर रहा है.
निष्कर्ष:
पहले चरण के बढ़े हुए मतदान प्रतिशत को लेकर राजनीतिक विश्लेषणों का दौर जारी है, लेकिन राजद का मानना है कि यह केवल आंकड़ों की बात नहीं. बल्कि जनता के मन की बात है, जो अब सत्ता परिवर्तन की ओर इशारा कर रही है.

I am a blogger and social media influencer. I have about 5 years experience in digital media and news blogging.



















