गया में लालू ने किया महागठबंधन का पिंडदान – भाजपा

| BY

Ajit Kumar

अन्य ख़बरें

बोले ,जनता अब विकास और सुशासन का रास्ता चुनेगी

तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 9 सितंबर – भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल ने प्रेस बयान जारी करते हुए उन्होंने राजद पर निशाना साधते हुये कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज गया पहुंचकर स्वयं महागठबंधन का राजनीतिक ‘पिंडदान’ कर दिया है.

उन्होंने याद दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गया दौरे के दौरान ही महागठबंधन का राजनीतिक श्राद्ध हो चुका था. उस समय लालू यादव ने जदयू का ‘पिंडदान’ करने की टिप्पणी की थी, लेकिन वास्तव में यह पूरा महागठबंधन था जिसे जनता पहले ही नकार चुकी है.

जनता चाहती है मुक्ति भ्रष्टाचार, जंगलराज और परिवारवाद से

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि बिहार की जनता अब जंगलराज, भ्रष्टाचार और परिवारवाद की राजनीति से पूरी तरह मुक्ति चाहती है.लालू यादव की टिप्पणी इस बात का प्रमाण है कि राज्य की जनता राजद और महागठबंधन की राजनीति से छुटकारा पाने का संकल्प पहले ही कर चुकी है.

उन्होंने कहा कि गया की पावन धरती जहां आत्मा की मुक्ति के लिए पिंडदान होता है, वहीं लालू यादव द्वारा जदयू पर टिप्पणी करना इस बात का प्रतीक है कि बिहार में जनता अब महागठबंधन को राजनीति से मुक्त करने जा रही है.

ये भी पढ़े :बिहार भाजपा कार्यालय में नट समाज सम्मान समारोह

मोदी का गया आगमन – नई ऊर्जा और विकास का संदेश

प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गया आगमन केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं था. बल्कि बिहार के लिए विकास और आत्मनिर्भरता की नई ऊर्जा का संदेश था.मोदी जी के नेतृत्व में जनता ने यह ठान लिया है कि अब बिहार में सुशासन और प्रगति की राह को ही अपनाया जाएगा.

महागठबंधन का ‘अतीत’ बनना तय

भाजपा का दावा है कि आने वाले चुनाव में जनता महागठबंधन को सदा के लिए विदाई दे देगी.जनता ने पहले ही तय कर लिया है कि भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ही बिहार का भविष्य सुरक्षित है.

प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि,
भाजपा का स्पष्ट संदेश है कि अब बिहार में महागठबंधन का राजनीतिक पिंडदान हो चुका है. जनता विकास, सुशासन और आत्मनिर्भरता का रास्ता चुनेगी और पुनः एनडीए की सरकार बनाएगी.

Trending news

Leave a Comment