भाजपा ने शुरू किया मोदी मित्र डिजिटल योद्धा अभियान

| BY

Ajit Kumar

बिहार
भाजपा ने लॉन्च किया मोदी मित्र डिजिटल योद्धा अभियान, हर विधानसभा से 10 हज़ार डिजिटल कार्यकर्ता जुड़ेंगे

हर विधानसभा से 10 हज़ार डिजिटल कार्यकर्ता जुड़ेंगे

तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 13 सितंबर 2025 – आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने अपनी डिजिटल रणनीति को मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है.शनिवार को पटना के रविन्द्र भवन में मोदी मित्र डिजिटल योद्धा अभियान का भव्य शुभारंभ किया गया है.इस कार्यक्रम में हजारों युवा कार्यकर्ता शामिल हुए और उन्होंने संकल्प लिया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए सरकार की उपलब्धियों को सोशल मीडिया और डिजिटल माध्यमों से हर घर तक पहुँचाएँगे.

विकास की गाथा को डिजिटल तरीके से पहुँचाने का लक्ष्य

विकास की गाथा को डिजिटल तरीके से पहुँचाने का लक्ष्य

भाजपा बिहार के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह अभियान केवल चुनावी रणनीति नहीं बल्कि जनता से सीधा संवाद स्थापित करने का माध्यम बनेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस-राजद के दौर में जहाँ बिहार उद्योग, शिक्षा और कानून-व्यवस्था में पिछड़ गया था, वहीं पिछले डेढ़ दशक में एनडीए सरकार ने बिहार को विकास के नए रास्ते पर खड़ा किया है.

ये भी पढ़े :कांग्रेस-राजद पर बरसीं एनडीए की महिला नेत्री
ये भी पढ़े :पीएम मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं में उत्साह

युवा शक्ति की भागीदारी पर जोर

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि भाजपा का यह अभियान युवाओं को जोड़ने का सबसे बड़ा मंच बनेगा. उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, शिक्षा और डिजिटल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में हुए काम अब ,मोदी मित्र प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से हर मतदाता तक पहुँचाए जाएंगे.

सामाजिक परिवर्तन का संदेश

सामाजिक परिवर्तन का संदेश

भाजपा संगठन महामंत्री भिखू भाई दलसानिया ने कहा कि यह केवल राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन का एक बड़ा आंदोलन है.उनके अनुसार, भाजपा संगठन जनता की आकांक्षाओं के साथ खड़ा है और प्रधानमंत्री मोदी का विज़न देश को आगे ले जाने का है.

डिजिटल योद्धाओं की तकनीकी तैयारी

डिजिटल योद्धाओं की तकनीकी तैयारी

भाजपा आईटी विंग के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय ने अभियान की तकनीकी रूपरेखा साझा करते हुए कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र से 10,000 डिजिटल योद्धा तैयार किए जाएंगे .इसके लिए 9582157157 नंबर लॉन्च किया गया है, जिस पर मिस्ड कॉल देकर कोई भी इस अभियान से जुड़ सकता है.उन्होंने बताया कि शुरुआत के एक घंटे में ही 10,000 से अधिक लोग जुड़ चुके हैं. प्रतिभागियों को डिजिटल ट्रेनिंग, कंटेंट और अपडेट लगातार दिए जाएंगे.

विकास की नई कहानी

विकास की नई कहानी

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार ने पिछले 15 वर्षों में विकास की नई इबारत लिखी है. उन्होंने कांग्रेस-राजद पर हमला करते हुए कहा कि जिन्होंने कभी जंगलराज चलाया, उन्हें आज विकास की बात करने का हक नहीं है. बिहार की जनता जानती है कि असली काम किसने किया है.

जोश से भरा समारोह

जोश से भरा समारोह

इस मौके पर पूरे रविन्द्र भवन में मोदी-मोदी और ‘रफ़्तार पकड़ चुका है बिहार’ के नारे गूंजते रहे.राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष, राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी संजय मयूख समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता और हजारों डिजिटल योद्धा मौजूद रहे.सभी ने शपथ ली कि वे बिहार के विकास की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुँचाएँगे.

यह अभियान भाजपा की डिजिटल राजनीति को नए आयाम देने के साथ-साथ बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति में निर्णायक भूमिका निभाने वाला माना जा रहा है.

Trending news

Leave a Comment