चुनाव आयोग पर आरोप बेबुनियाद, रविशंकर प्रसाद का तीखा हमला
तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 24 अगस्त 2025 – भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद ने आज एक प्रेस वार्ता में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि ये नेता जनता को गुमराह करने और संवैधानिक संस्थाओं की छवि धूमिल करने में लगे हुये हैं.

भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए रविशंकर प्रसाद ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बेशर्मी से झूठे आरोप लगा रहे हैं और उनके पास इन आरोपों के समर्थन में कोई ठोस प्रमाण नहीं है.
जब चुनाव नतीजे उनके पक्ष में हों तो आयोग ठीक, वरना सवाल खड़े?
रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के, वोट चोरी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर चुनाव आयोग भरोसेमंद नहीं है. तो कांग्रेस और सहयोगी दलों को कई राज्यों में जीत कैसे मिली? उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को 37, कांग्रेस को 6 और भाजपा को 33 सीटें मिला.वहीं महाराष्ट्र में कांग्रेस को 13, भाजपा और शिवसेना को 9-9, और एनसीपी को 8 सीटें मिला – क्या यह सब भी चुनाव आयोग ने तय किया?
उन्होंने कहा कि जब जनता कांग्रेस को वोट देती है तो चुनाव आयोग ठीक, लेकिन जब परिणाम उनके खिलाफ होते हैं तो उसी आयोग को कटघरे में खड़ा कर दिया जाता है.यह कैसी राजनीति है? उन्होंने पूछा.
राहुल गांधी हर संस्था पर हमला करते हैं
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी की आदत बन चुकी है कि वे हर संवैधानिक संस्था पर सवाल उठाते हैं – फिर चाहे वह चुनाव आयोग हो, न्यायपालिका हो या मीडिया. पहले उन्होंने,चौकीदार चोर है, का नारा दिया, अब चुनाव आयोग को निशाना बना रहे हैं. ऐसा नहीं चलेगा कि आप कुछ भी बोलें और देश उसे चुपचाप सह ले. उन्होंने दो टूक कहा.
ये भी पढ़े :मनमोहन सिंह फेलोशिप के जरिए कांग्रेस का नया संदेश
ये भी पढ़े :सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर चुप क्यों है चुनाव आयोग? राजद ने घेरा
तेजस्वी यादव की भाषा स्तरहीन
तेजस्वी यादव के बयानों पर टिप्पणी करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के लिए जिस तरह की भाषा का प्रयोग तेजस्वी कर रहे हैं. वह दुर्भाग्यपूर्ण है.उन्होंने कहा कि, देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को तीन बार प्रधानमंत्री चुना है. उनके लिए झूठ बोलने वाले जैसे शब्दों का प्रयोग करने वाले को माफी मांगनी चाहिए.
एसआईआर को लेकर विपक्ष फैला रहा है भ्रम
रविशंकर प्रसाद ने चुनाव आयोग की हालिया स्पेशल रिवीजन ड्राइव (SIR) को लेकर फैलाई जा रहा अफवाहों को भी बेबुनियाद बताया है. उन्होंने बताया कि 98% से अधिक मतदाताओं ने आवश्यक दस्तावेज जमा कर दिए हैं. सिर्फ 0.16% पर आपत्ति दर्ज हुई है. जिसमें अधिकतर नए मतदाता हैं या वे जो हाल ही में 18 वर्ष के हुये हैं.
उन्होंने कहा कि, सभी राजनीतिक दलों के लगभग 1.60 लाख बीएलए इस प्रक्रिया में शामिल हैं.लेकिन कोई बड़ी आपत्ति सामने नहीं आई. सवाल उठता है कि राहुल गांधी और उनके सहयोगी जनता को भ्रमित क्यों कर रहे हैं?
गाली देने से राजनीति नहीं होती
रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी को सलाह दिया कि राजनीति में केवल आरोप-प्रत्यारोप से सफलता नहीं मिलती.राहुल गांधी को लगता है कि वही सच हैं और बाकी सब झूठ. सत्ता की यह तृष्णा – कि केंद्र में कांग्रेस और बिहार में राजद की सरकार बने – कभी पूरी नहीं होगी. उन्होंने जोर देकर कहा.
उन्होंने जनता से अपील किया कि वे इन युवराजों का असली चेहरा पहचानें. क्या ऐसे लोग देश और राज्य की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं? उन्होंने सवाल उठाया.
निष्कर्ष
रविशंकर प्रसाद ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में न केवल विपक्ष की रणनीति पर सवाल उठाए. बल्कि तथ्यों और आंकड़ों के साथ उनकी आलोचना का जवाब भी दिया.भाजपा नेता ने दावा किया कि एनडीए ईमानदारी से चुनाव जीत रही है और जनता का विश्वास उनके साथ है.

I am a blogger and social media influencer. I have about 5 years experience in digital media and news blogging.


















