तेजस्वी यादव पर ऋतुराज सिन्हा का तीखा प्रहार, कहा बिहार अब लालटेन युग में लौटने वाला नहीं
तीसरा पक्ष ब्यूरो पटना, 28 अक्टूबर 2025 — भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने आज पटना में आयोजित एक प्रेस वार्ता में महागठबंधन और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि झूठ बोलना, भ्रम फैलाना और भय का वातावरण बनाना अब महागठबंधन की राजनीतिक कार्यप्रणाली का हिस्सा बन गया है.
सिन्हा ने कहा कि विपक्ष अब जनता को गुमराह कर सत्ता में लौटने की साजिश रच रहा है, लेकिन बिहार के लोग अब जाग चुके हैं उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को पहले अपने परिवार से यह पूछना चाहिए कि बिहार में पलायन की नौबत क्यों आई थी, और 1990 के दशक में उद्योग और रोजगार क्यों खत्म हो गए थे.
राजद शासनकाल में जंगलराज और पलायन का दौर: ऋतुराज का पलटवार
ऋतुराज सिन्हा ने तेजस्वी यादव के हालिया फेसबुक लाइव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तेजस्वी जी ने पलायन की बात तो की, लेकिन यह भूल गए कि 1990 का वह कालखंड उनके ही परिवार की सरकार का था.उस समय बिहार में ऐसा माहौल बना था कि उद्योगपति राज्य में आना तो दूर, निवेश का नाम सुनते ही पीछे हट जाते थे.
उन्होंने आगे कहा कि,
राजद के शासन में बिहार पूरी तरह से लड़खड़ा गया था.उद्योग-धंधे बंद हो गए, कारोबारी राज्य छोड़ने पर मजबूर हो गए. भय और अपराध के माहौल ने पूरे राज्य को बंधक बना दिया था.सिन्हा ने यह भी जोड़ा कि उस समय जंगलराज’ शब्द यूँ ही नहीं प्रचलित हुआ था, बल्कि यह उस दौर की हकीकत थी जब शिक्षा, व्यापार, और रोजगार की जमीन खिसक गई थी.
पलायन की चिंता हो तो पहले परिवार से सवाल करें
भाजपा नेता ने तीखे अंदाज़ में कहा कि तेजस्वी यादव अगर आज सच में बिहार के विकास की चिंता कर रहे हैं, तो उन्हें यह समझना चाहिए कि पलायन और बेरोजगारी की जड़ें राजद शासनकाल में ही बोई गई थीं.
उन्होंने कहा कि,
तेजस्वी यादव को अपने पिता लालू प्रसाद यादव और माता राबड़ी देवी से पूछना चाहिए कि उन्होंने ऐसा माहौल क्यों बनाया कि पढ़ाई-लिखाई या कारोबार से जुड़े लोग बिहार में रहना ही नहीं चाहते थे.उनके मामा लोगों ने जिस आतंक का जाल फैलाया, उसने पूरे राज्य की सामाजिक संरचना को तोड़ दिया.
हर घर नौकरी’ का वादा जनता को गुमराह करने की कोशिश
सिन्हा ने तेजस्वी यादव द्वारा किए गए हर घर नौकरी देने के वादे पर भी सवाल उठाया.उन्होंने कहा कि जनता अब सब समझती है.
2.50 करोड़ लोगों को नौकरी देना सिर्फ एक चुनावी जुमला है.जनता को बरगलाने की कोशिश करने वाले नेता यह भूल जाते हैं कि बिहार के लोग अब भावनाओं में नहीं, तथ्यों में वोट देते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की सरकार ने बिहार में रोजगार सृजन, महिला सशक्तिकरण और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किए हैं.
महिलाओं को मिला आत्मविश्वास – जंगलराज की तुलना में बड़ा बदलाव
सिन्हा ने तेजस्वी यादव की माई बहिन मान योजना पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की महिलाएं आज भी उस दौर को नहीं भूली हैं जब वे शाम ढलते ही घरों से बाहर निकलने से डरती थीं.
उन्होंने कहा कि,
आज महिलाओं को डबल इंजन की सरकार ने सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता दी है. पहले जो महिलाएं घर से निकलने से घबराती थीं, अब वही महिलाएं बिहार के विकास में भागीदार हैं. यह बदलाव भाजपा सरकार की नीतियों की वजह से संभव हुआ है.
ये भी पढ़े :वीआईपी और राजद के सैकड़ों नेताओं ने थामा कमल, भाजपा में बड़ा राजनीतिक समावेश
ये भी पढ़े :बिहार राजनीति में बड़ा झटका RJD को, प्रतिमा कुशवाहा ने थामा भाजपा का दामन
बाहरी शक्तियों’ पर तेजस्वी के बयान को लेकर भाजपा का पलटवार
तेजस्वी यादव द्वारा ‘बाहरी शक्तियों’ के जिक्र पर प्रतिक्रिया देते हुए ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि,
क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाहरी हैं? वे बिहार के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं. अगर कोई बिहार के लिए निवेश, उद्योग और अवसर ला रहा है तो तेजस्वी यादव को क्यों तकलीफ़ हो रही है?
सिन्हा ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में बिहार नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है और विकास अब लोगों की प्राथमिकता बन चुका है.
लालटेन का युग खत्म हो चुका, अब बिहार डिजिटल युग में है
भाजपा नेता ने कहा कि बिहार के लोग अब लालटेन युग में लौटने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने आज महागठबंधन का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है, जिसमें स्पष्ट रूप से दिखाया गया है कि विपक्ष ने सिर्फ आरोप और भ्रम की राजनीति की है.
जनता अब सही चुनाव करेगी. लालटेन बुझेगा और बिहार विकसित बनेगा.भाजपा का लक्ष्य है एक ऐसा बिहार जहां उद्योग, शिक्षा और सुरक्षा साथ-साथ चलें.
प्रेस वार्ता में प्रमुख नेताओं की उपस्थिति
इस मौके पर भाजपा के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अमित प्रकाश बबलू और प्रभात मालाकार भी मौजूद रहे.उन्होंने कहा कि भाजपा बिहार को नई दिशा देने के लिए पूरी तरह तैयार है और जनता इस बार विकास के एजेंडे पर वोट करेगी.

I am a blogger and social media influencer. I have about 5 years experience in digital media and news blogging.


















